Dutee Chand Biography: A Girl Who Won 2 Silver medals at Asian Games2018|वनइंडिया हिंदी

2018-08-29 1

Dutee chand is one of the best female athlete of India as she has already won two silver medal in Asian Games 2018. Dutee won the race in 100 and 200 meter. But, this asian games's Silver glory wasn't too easy for her. She was once alleged for being a male. As per the IAAF reports, the amount of testosterone was very high in Dutee chand's body. Check out this video and know the struggle story of India's Race track queen Dutee Chand.
#Asiangames2018, #Duteechand

एशियन गेम्स में इस बार भारत की दो महिला एथलीट छाई हुई हैं. नाम है हिमा दास और दुती चंद. हिमा दास को पूरी दुनिया पहले ही जानती है. मगर, दुती चंद को लोग अब धीरे-धीरे जान रहे हैं. एशियन गेम्स में भारत की इस महिला तेज धावक अब तक दो सिल्वर मेडल जीत चुकी है. पहले 100 मीटर की रेस में. फिर 200 मीटर की स्प्रिंट रेस में. अब दुती चंद किसी शोहरत की मोहताज नहीं है. उनके कारनामे से भारत का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है. लेकिन, चार साल पहले इसी महिला धावक पर मर्द होने का आरोप लग रहा था. लोगों को दूती चंद के महिला होने पर शक था. जी हाँ, आपने सही सुना. दुती चंद को लोग मर्द समझ रहे थे.